Jamshedpur news. अगले माह सितंबर से ई-पॉस मशीन में 4जी नेटवर्क की सुविधा, दुकान पर कार्डधारियों को फटाफट मिलेगा राशन

स्मार्ट पीडीएस को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यशाला, शहरी क्षेत्र (अनुभाजन क्षेत्र) के पीडीएस संचालक हुए शामिल

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 26, 2025 8:32 PM

Jamshedpur news.

राशन कार्डधारियों को बिना देर राशन देने के लिए ई-पॉस मशीन में 4जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. स्मार्ट पीडीएस की यह सुविधा अगले माह सितंबर से शुरू हो रही है. वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य में पीडीएस सिस्टम से जुड़े ई-पॉस मशीन में 2जी की सुविधा है. इधर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से बने लाल व पीला कार्डधारकों तथा झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना से बनाये गये ग्रीन राशन कार्डधारकों को 4जी नेटवर्क की सुविधा मिलना शुरू होने से पीडीएस डीलर के यहां राशन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कार्डधारियों को राशन दुकान पर फटाफट राशन मिलेगा. इसे लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में मंगलवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (धालभूम अनुमंडल अनुभाजन क्षेत्र) के सभी पीडीएस संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी और प्रशिक्षण देने वाले टीम के पदाधिकारी ने स्मार्ट पीडीएस प्रणाली की कार्यप्रणाली से अवगत कराया, फिर डीलरों द्वारा उठाये गये प्रश्नों एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया. वहीं जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी व आनंद जी ने बताया कि 4-जी नेटवर्क आधारित पॉस मशीनों के उपयोग से राशन वितरण की प्रक्रिया और तेज तथा सुगम होगी. लाभुकों को अब मशीन में अंगूठा लगाने के तुरंत बाद सत्यापन हो जायेगा, जिससे उन्हें समय की बचत होगी. साथ ही यह व्यवस्था पारदर्शिता और त्वरित सेवा सुनिश्चित करेगी. प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से सभी संचालकों को 4-जी पॉस मशीनों के उपयोग, रखरखाव और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है