Jamshedpur News : रायरंगपुर से चोरी हुई कार सुंदरनगर में पकड़ायी, दो गिरफ्तार
ओडिशा के रायरंगपुर से चोरी हुई आर्टिगा कार को पुलिस ने गुरुवार रात सुंदरनगर के हितकु में घेराबंदी कर पकड़ लिया.
चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस लगातार कर रही थी पीछा
सुंदरनगर में घेराबंदी कर पकड़ा, भागने के दौरान रास्ते में कई वाहनों में मारी टक्कर
Jamshedpur News :
ओडिशा के रायरंगपुर से चोरी हुई आर्टिगा कार को पुलिस ने गुरुवार रात सुंदरनगर के हितकु में घेराबंदी कर पकड़ लिया. मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. बाद में रायरंगपुर थाना की पुलिस आरोपियों और कार को अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम रायरंगपुर में एक आर्टिका कार की चोरी हो गयी थी. पीड़ित की शिकायत पर रायरंगपुर पुलिस ने तुरंत तिरिंग और सुंदरनगर थाना से संपर्क किया. सूचना मिली कि कार जमशेदपुर की ओर आ रही है. तिरिंग थाना की पुलिस ने पीछा करना शुरू किया, लेकिन भागने के दौरान आरोपियों ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा ने बताया कि आरोपियों को हितकु के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. दोनों को गिरफ्तार कर जब्त कार के साथ रायरंगपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
