Jamshedpur News : इपीएस-95 को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में कैंप आज

Jamshedpur News : हायर पेंशन स्कीम इपीएस-95 को लेकर उत्पन्न संशय को दूर करने के लिए बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में कैंप लगेगा.

By RAJESH SINGH | October 29, 2025 1:25 AM

टाटा स्टील के कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मी टाटा वर्कर्स यूनियन में दूर कर सकेंगे अपना संशय

Jamshedpur News :

हायर पेंशन स्कीम इपीएस-95 को लेकर उत्पन्न संशय को दूर करने के लिए बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में कैंप लगेगा. माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 10:45 बजे से इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोग अपने सारे संशय को दूर कर सकेंगे. इसमें सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारी भी हिस्सा लेकर अपने पेंशन की राशि को दूर कर सकेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु की पहल पर टाटा स्टील के एकाउंट डिवीजन और अन्य अधिकारी बुधवार की सुबह 10:45 बजे पहुंच जायेंगे और लोगों को इपीएस 95 की बारीकियों के बारे में बतायेंगे. इसको लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को ड्यूटी से रिलीज भी किया गया है. सभी कमेटी मेंबर और उच्च पेंशन का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. सत्र के बाद प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा. दरअसल, इपीएस 95 के तहत पेंशन को लेकर कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डिमांड नोट भेजा जा रहा है. लेकिन उसको लेकर पेंशन का अहर्ता रखने वाले और डिमांड नोट पाने वालों की कुछ दुविधा है, जिसको लेकर कई लोगों ने यूनियन से संपर्क किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है