Jamshedpur News : शहीदी पर्व को ”चना-शरबत का पर्व” कहना, सर्वोच्च बलिदान की तौहीन है : हरविंदर जमशेदपुरी

Jamshedpur News : सिख धर्म प्रचारक और विचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए कहा है कि सिखों के प्रथम शहीद पांचवें गुरु सच्चे पातशाह श्री अर्जुन देव के शहादत दिहाड़े को चना-शरबत का पर्व कहना गुरु साहब की शान में गुस्ताखी है

By RAJESH SINGH | May 16, 2025 7:48 PM

Jamshedpur News :

सिख धर्म प्रचारक और विचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए कहा है कि सिखों के प्रथम शहीद पांचवें गुरु सच्चे पातशाह श्री अर्जुन देव के शहादत दिहाड़े को चना-शरबत का पर्व कहना गुरु साहब की शान में गुस्ताखी है, उनके सर्वोच्च बलिदान का सरासर अपमान है. शुक्रवार को बयान जारी करते हुए विचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा कि केवल सिख ही नहीं अन्य समुदाय के लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है कि गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिहाड़ा केवल मीठे पानी और चना-शरबत का पर्व नहीं है, इसके गुढ़ता के इतिहास को जानने जी जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है