Jamshedpur News : एलएफएआर, आइआरएसी नॉर्म्स और बैंक ऑडिट पर सीए ने किया मंथन

Jamshedpur News : आइसीएआइ (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा ने बिष्टुपुर यूसी में बैंक ब्रांच ऑडिट पर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया.

By RAJESH SINGH | March 28, 2025 7:43 PM

आइसीएआइ जमशेदपुर शाखा का बैंक ब्रांच ऑडिट पर सेमिनार आयोजित

Jamshedpur News :

आइसीएआइ (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा ने बिष्टुपुर यूसी में बैंक ब्रांच ऑडिट पर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड (एएएसबी), आइसीएआइ के सहयोग से हुआ, जिसमें एलएफएआर और आइआरएसी नॉर्म्स और बैंक ऑडिट में तकनीक के उपयोग पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का शहर के लगभग 150 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लाभ उठाया. पहले सत्र में कोलकाता से आये सीए विवेक अग्रवाल ने एलएफएआर और आइआरएसी नॉर्म्स की विस्तृत व्याख्या की, जिससे ऑडिटरों को अनुपालन और जोखिम मूल्यांकन की बारीकियों को समझने में मदद मिली. दूसरे सत्र में दिल्ली की सीए दीपिका अग्रवाल ने बैंक ऑडिट में तकनीक के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे डिजिटल टूल्स और ऑडिटिंग में नवीनतम तकनीकों की भूमिका स्पष्ट हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए संजय गोयल और सीए जगजीत कौर ने की. आइसीएआइ जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने कहा कि बदलते ऑडिट परिदृश्य में ऐसे सेमिनार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. सेमिनार में प्रमुख रूप से शाखा उपाध्यक्ष सीए आनंद अग्रवाल, सचिव सीए ऋषि अरोड़ा, चेतन अग्रवाल, योगेश शर्मा, बिशन अग्रवाल, दया शंकर, सुगम सरायवाला, पंकज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है