Jamshedpur News : साकची में बीच सड़क पर ”बुल फाइटिंग” मची अफरा-तफरी, जाम

साकची के पुराना पुस्तक भंडार के पास सोमवार को अचानक माहौल उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दो सांड आपस में भिड़ गये.

By RAJESH SINGH | July 8, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

साकची के पुराना पुस्तक भंडार के पास सोमवार को अचानक माहौल उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दो सांड आपस में भिड़ गये. सड़क पर ही ””दंगल”” शुरू हो गया. दोनों सांड इतने उग्र थे कि चारों ओर घूम-घूमकर गाड़ियों को टक्कर मारने लगे. देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी और जाम की स्थिति बन गयी. डूरंड कप का टूर कार्यक्रम अभी खत्म ही हुआ था, वरना भीड़ में भारी अफरा-तफरी मच सकती थी. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को हटाया, तब जाकर लोगों को चैन की सांस मिली और यातायात बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है