Jamshedpur news. ब्लड कैंसर पीड़ित भाइयों को मदद का भरोसा

समाजसेवी करनदीप सिंह दोनों भाइयों से मिलने महानंद बस्ती पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 23, 2025 12:46 AM

Jamshedpur news.

टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के दोनों बेटे ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. दोनों का पिछले कई माह से सीएमसी वेल्लोर में इलाज चल रहा था. दोनों शनिवार को शहर लौटे, जिनमें बड़े बेटे की स्थिति अभी भी गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, आस्तिक प्रमाणिक ने बताया कि इलाज करवाने में बहुत खर्च लग रहा है, इसलिए वे दोनों बेटों को लेकर जमशेदपुर पहुंच गये. वहीं जमशेदपुर पहुंचने पर समाजसेवी करनदीप सिंह दोनों भाइयों से मिलने महानंद बस्ती पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दोनों बच्चों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है