Boxing yashu das Bronze : शहर के युवा बॉक्सर यशु दास ने जीता कांस्य पदक

जमशेदपुर के युवा बॉक्सर यशु दास ने एसजीएफआइ नेशनल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक.

By NESAR AHAMAD | May 10, 2025 11:53 PM

जमशेदपुर. दिल्ली में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की ओर से आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जमशेदपुर के युवा बॉक्सर यशु दास ने कांस्य पदक हासिल किया. बालक अंडर-19 आयु वर्ग के 56-60 किलो भार वर्ग में यशु ने यह पदक हासिल किया. सेमीफाइनल मुकाबले में यशु को हरियाणा के बॉक्सर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस प्रतियोगिता में पूरे देश के अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के बॉक्सरों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है