Jamshedpur News : सोमवार से तेज होगी शहर की कंपनियों में बोनस वार्ता
Jamshedpur News : जैसे-जैसे दुर्गा पूजा की तारीख नजदीक आ रही है, जमशेदपुर की कई कंपनियों में कर्मचारियों का दबाव बोनस समझौते के लिए बढ़ गया है.
टाटा ब्लू स्कोप की सीएचआरओ शहर पहुंचीं
Jamshedpur News :
जैसे-जैसे दुर्गा पूजा की तारीख नजदीक आ रही है, जमशेदपुर की कई कंपनियों में कर्मचारियों का दबाव बोनस समझौते के लिए बढ़ गया है. शहर की कई प्रमुख कंपनियों, जैसे टिमकेन, टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसडीपीएल), टीआरएफ, टाटा ब्लू स्कोप और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स में अभी तक बोनस पर सहमति नहीं बन सकी है. वहीं, कई कंपनियों में समझौता हो चुका है और कर्मचारियों को बोनस राशि मिल चुकी है या तो जल्द ही मिलने वाली है. टिमकेन कंपनी के जीएम एचआर के शहर लौटने पर सोमवार से बोनस वार्ता में तेजी आने की उम्मीद है. उनके आते ही बोनस समझौते पर मुहर लग सकती है. टीएसडीपीएल में एक दिन पहले ही नयी कमेटी गठित हुई है. शनिवार को नयी कमेटी प्रबंधन से बातचीत करेगी. टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की सीएचआरओ नीना बहादुर शहर आ चुकी हैं और शनिवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत होने की संभावना है. यहां अभी तक बोनस का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. फॉर्मूला तय होने के बाद ही समझौता होगा. गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में भी अभी तक बोनस को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी है. सोमवार को यहां भी बातचीत होने की संभावना है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौता हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
