Jamshedpur News : बिष्टुपुर : घर खाली कराने को लेकर मारपीट, बुजुर्ग समेत पांच महिलाएं घायल, हंगामा

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्डीह बस्ती में मंगलवार को मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद मारपीट में बदल गया.

By RAJESH SINGH | June 11, 2025 1:05 AM

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्डीह बस्ती में मंगलवार को मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. बुजुर्ग मकान मालकिन सोमवारी पूर्ति किरायेदार दसमा बालमुचू से कई माह से किराया नहीं मिलने पर घर खाली करने को कह रही थीं. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सोनारी से किरायेदार के रिश्तेदार आ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट में दोनों ओर से महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान डंडे और हाथ से हमला किया गया. घटना में मकान मालकिन सोमवारी पूर्ति, पिंकी सूंडी, जमुना मुर्मू और दूसरी ओर से दसमा बालमुचू व सुनीता सरदार घायल हो गयी. घायल पिंकी सूंडी ने बताया कि बुजुर्ग सोमवारी पूर्ति अकेली रहती हैं और घर के किराये से ही जीवनयापन करती हैं. दो माह पहले भी किरायेदार को घर खाली करने की बात कही गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार को सुनीता सरदार समेत कुछ लोग पहुंचे और बुजुर्ग महिला से मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पर उन पर भी हमला हुआ. सूचना पर बिष्टुपुर थाना पुलिस पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक और किरायेदार के पुराने विवाद को लेकर घटना हुई है, जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है