Jamshedpur News : बिरसानगर : महिला ने फ्लैट में लगायी फांसी, मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
Jamshedpur News : बिरसानगर थानांतर्गत आस्था ट्वीन सिटी के आल्मंड ब्लॉक की रहने वाली बर्खा अग्रवाल (37) ने अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पति तीन साल से सिंगापुर में कर रहा है नौकरी, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था जमशेदपुर
Jamshedpur News :
बिरसानगर थानांतर्गत आस्था ट्वीन सिटी के आल्मंड ब्लॉक की रहने वाली बर्खा अग्रवाल (37) ने अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बर्खा के शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना बुधवार रात की है. बर्खा अग्रवाल के भाई वरुण ने बताया कि बर्खा की शादी मुकेश अग्रवाल के साथ वर्ष 2010 में हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए. वर्तमान में मुकेश पिछले करीब तीन साल से सिंगापुर में काम कर रहे हैं. हाल ही में वह छुट्टी में जमशेदपुर आये थे. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को बर्खा के पति मुकेश, जेठ और उसकी सास उनके घर घाटशिला आये हुए थे. उसी दौरान बर्खा ने अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली. जब उनका बेटा कमरे में गया, तो देखा कि उसकी मां फंदे से लटकी हुई है. उसके बाद वह अपने पड़ोस के किसी अंकल को बुलाकर लाया. उसके बाद वे लोग उसे फौरन मर्सी अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फ्लैट के कुछ लोगों ने फोन पर घटना की सूचना दी. जब वे लोग देर रात मर्सी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि बर्खा का शव रखा हुआ है और ससुराल पक्ष का कोई भी अस्पताल में नहीं है.ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित : वरुण
बर्खा के भाई वरुण ने बताया कि उनकी बहन बर्खा को ससुराल पक्ष के लोग काफी प्रताड़ित करते थे. उन लोगों द्वारा बीच-बीच में रुपये की मांग भी की जाती थी. मायके पक्ष के लोगों को यह शक है कि उनकी बहन ससुराल पक्ष के लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
