Jamshedpur news. जेम्को-मनीफीट क्षेत्र में बड़े-बड़े वाहन रहते हैं पार्क, पूजा में हादसे की आशंका

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक में सड़कों पर अतिक्रमण के मुद्दे उठे, नवयुवक संघ लक्ष्मीनगर दुर्गा पूजा समिति ने स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 2, 2025 9:49 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक मंगलवार को सबुज कल्याण संघ टेल्को में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद अधिकांश पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण को प्रमुख समस्या बताया. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा के दौरान बड़ी गाड़ियों के आने जाने में दिक्कत होती है. साथ ही पूजा के वक्त यही दुर्घटना का कारण बनता है. जेम्को-मनीफीट क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों ने बताया कि सड़क पर बड़े बड़े वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जाता है. इस कारण से उक्त सड़क भी पूरी तरह से जर्जर है. कई बार उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें कई जान भी गयी है. इसके अलावा जेम्को से गोविंदपुर की ओर जाने वाली सड़क पर भी वाहनों का कब्जा रहता है. इसके अलावा हुरलुंग विसर्जन घाट का पहुंच पथ, नवजीवन कॉम्प्लेक्स दुर्गा पूजा समिति, जेम्को रोड, कामधेनु अपार्टमेंट दुर्गा पूजा समिति, लुआबासा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भी जर्जर सड़क की परेशानी बतायी. इसके अलावा रामाधीनबागान दुर्गा पूजा समिति, आनंद विहार दुर्गा पूजा समिति, बिरसानगर जोन नंबर 3 दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ लक्ष्मीनगर दुर्गा पूजा समिति ने स्ट्रीट लाइट के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया.

मंगलवार को आयोजित इस बैठक में सिटी डीएसपी, ट्रैफिक गोलमुरी, टेल्को, गोविंदपुर , बिरसानगर क्षेत्र के पूजा कमेटी मौजूद थे. इस दौरान सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी भी मौजूद थे. इस मौके पर डीएसपी सिटी सुनील चौधरी ने सभी पूजा कमेटियों की परेशानी सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी परेशानियों को पूजा के पूर्व समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को शांति पूर्ण ढंग से पूजा करने का दिशा निर्देश दिया. साथ ही पूजा के दौरान जारी गाइड लाइन का पालन करने को कहे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विसर्जन में ऐसी व्यवस्था हो कि हम अपने घर के सदस्यों को भी विसर्जन में साथ लेकर चल सके.

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि गाइड लाइन और दिशा निर्देशों को प्रशासन सभी समितियों को ससमय प्रदान करे.ताकि उसका पालन करने में दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि स्लैग सप्लाई इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर ने किया. बैठक का संचालन नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष ने किया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है