Jamshedpur News : सिदगोड़ा एल-4 एरिया दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी के पंडाल का हुआ भूमि पूजन

Jamshedpur News : सिदगोड़ा एल-4 एरिया दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया.

By RAJESH SINGH | August 11, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा एल-4 एरिया दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया. यहां 1950 से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा के 76वें वर्ष में 10 लाख 40 हजार की लागत से भव्य काल्पनिक मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. जिसे बंगाल के कारीगर तैयार करेंगे. वहीं लाइटिंग पर तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही मेले का भी आयोजन होगा, जो पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस मौके पर पूजा कमेटी के चेयरमैन सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजीव श्रीवास्तव, अध्यक्ष शारदानंद शर्मा, महासचिव सुनील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विमल मिश्रा, सुनील सिंह, जुगनू वर्मा, विजय डे, शुभाशीष चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, अमृत झा, प्रदीप सरकार, विजय पाठक, दिनेश कुंडू, विवेक ठाकुर, कुंदन सिंह, मनोज पांडेय, चंदन राय, पिंकू करमाली, दीपक कुंडू, प्रशांत कुमार, नितेश श्रीवास्तव, मिठू, रमाकांत सिंह, नरेंद्र सिंह, निमेष श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, हरविंदर जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है