Jamshedpur News : बारीडीह : यौन शोषण व गर्भपात कराने के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jamshedpur News : ओल्ड बारीडीह ब्राह्मणी रोड निवासी आदर्श जी आनंद उर्फ भानू के घर पर महिला थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है.

By RAJESH SINGH | June 28, 2025 1:11 AM

Jamshedpur News :

ओल्ड बारीडीह ब्राह्मणी रोड निवासी आदर्श जी आनंद उर्फ भानू के घर पर महिला थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान महिला थाना की एएसआई फुलमनी कुमारी पुलिस फोर्स के साथ आदर्श जी आनंद उर्फ भानू के घर पहुंची. उन्होंने भानु के घरवालों को बताया कि एक माह के अंदर अगर भानु सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के अनुसार गत चार मार्च 2025 को एक युवती ने आदर्श जी आनंद उर्फ भानू के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने का केस महिला थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से भानू फरार है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है