Jamshedpur News : बाराद्वारी : छत पर धूप में सेंक रहा था बिल्डर का परिवार, नीचे गेट का ताला तोड़ 10 लाख के गहने ले उड़े चोर
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मेन रोड न्यू बाराद्वारी 116 स्थित बिल्डर अमित सोलंकी के घर से रविवार को दिनदहाड़े चोर ने 10 लाख के गहने समेत 25 हजार नकद की चोरी कर ली.
सीसीटीवी फुटेज में कंधे पर बोरा रखे दिखा एक युवक, तलाश में जुटी पुलिस
एक घंटे के अंदर अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मेन रोड न्यू बाराद्वारी 116 स्थित बिल्डर अमित सोलंकी के घर से रविवार को दिनदहाड़े चोर ने 10 लाख के गहने समेत 25 हजार नकद की चोरी कर ली. घटना दोपहर 2:30 से 3:30 बजे के बीच की है. जिस वक्त घटना घटी अमित सोलंकी की मां और पत्नी छत पर धूप सेंक रहीं थीं. इसी दौरान चोर गैराज के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और कमरे में रखे अलमारी का लॉकर तोड़कर सारे गहने को निकाल लिया. इसके अलावा पलंग को भी खोलकर खंगाला. महज एक घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देकर चोर पैदल ही फरार हो गया. 3:30 बजे जब अमित सोलंकी की पत्नी नीचे कमरे में पहुंचीं, तो नजारा देख हैरान रह गयीं. जानकारी मिलने पर उनके रिश्तेदार पहुंचे. चोरी की सूचना पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उसमें एक युवक की तस्वीर मिली है. वह कंधे पर एक बोरा रखे हुए था. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाला शख्स कचरा चुनने वाला होगा. जो गेट पर ताला लगा देख अंदर घुसा और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. अमित सोलंकी के अनुसार चोर बच्चे की गुल्लक का भी पैसा ले गया. करीब 10 लाख के गहने के अलावा 25 हजार रुपये नकद की भी चोरी हुई है. इधर, सीसीटीवी कैमरा में मिले तस्वीर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. चोरी की घटना से अमित सोलंकी समेत उनका पूरा परिवार हैरान है. दिनदहाड़े हुए चोरी की घटना से आसपास के लोग भी भयभीत हैं.पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं चोर
हाल के दिनों में चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पिछले 48 घंटे के अंदर चोरों ने 40 लाख रुपये कीमत के गहने समेत 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. शुक्रवार को चोरों ने दिनदहाड़े कदमा बीएच एरिया रोड नंबर-7 में टाटा स्टील के क्वार्टर में रह रहे जी कृष्णा मूर्ति की अलमारी का लॉकर तोड़कर 10 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. घर के लोग सुबह 11 बजे घर से शाम सात बजे तक घर पर नहीं थे. इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, शुक्रवार को ही जुगसलाई में चार्टेड अकाउंटेंट प्रवीण गोयल के फ्लैट का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 20 लाख के गहनों की चोरी कर ली गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
