Jamshedpur news. जिला की 19 पंचायतों में आज लगेगा बैंकिंग शिविर

पीएम जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में होगा पंजीकरण

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 21, 2025 6:23 PM

Jamshedpur news.

जिले की 19 पंचायतों में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान विशेष बैंकिंग शिविर लगाए जायेंगे. शिविरों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है. शिविरों में प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में पंजीकरण किया जायेगा. साथ ही री केवाइसी, नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इसके अलावा डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी.अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बागबेड़ा (मीडिल), बोड़ाम, कुमराशोल, ग्वालकांटा, मटियाबांधी, घाटशिला, भूतिया, सोनाहातू, फॉरेस्ट ब्लॉक, करडूबा, मुराकटी, कश्मार, कीताडीह (ईस्ट), बायंगबिल, सरजामदा (साउथ), धोबनी, गोपालपुर, हलुदबनी (ईस्ट), पटमदा में शिविर लगेंगे. जन प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्यों और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और दूसरों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है