Jamshedpur News : आजादनगर : जेल से छूटते ही प्रोफेसर की बाइक चुरायी, हुआ गिरफ्तार
Jamshedpur News : वाहन चोरी के मामले में जेल से जमानत पर छूटने के बाद कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा ने फिर से वाहनों की चोरी शुरू कर दी.
Jamshedpur News :
वाहन चोरी के मामले में जेल से जमानत पर छूटने के बाद कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा ने फिर से वाहनों की चोरी शुरू कर दी. इसी क्रम में गत 29 जून को आजादनगर में करीम सिटी कॉलेज के एक प्रोफेसर की मोटरसाइकिल (जेएच05एडब्लू 0769) की चोरी कर ली. शिकायत मिलने के बाद आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर फैयाज आलम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फैयाज की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली. आजादनगर थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार को फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फैयाज आलम पूर्व में कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुका है. 10 दिनों पूर्व ही वह जमानत पर जेल से छूटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
