Jamshedpur News जान मारने की नियत से हमला, केस

गोलमुरी थानांतर्गत ख्वाजा कॉलोनी की महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर महिला का लज्जा भंग करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के पति ने इस मामले में अफर अब्बास के खिलाफ गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.

By SANAM KUMAR SINGH | May 25, 2025 12:24 AM

Jamshedpur News गोलमुरी थानांतर्गत ख्वाजा कॉलोनी की महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर महिला का लज्जा भंग करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के पति ने इस मामले में अफर अब्बास के खिलाफ गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. मामला 23 मई का है. जानकारी के अनुसार अफर अब्बास का किसी बात को लेकर महिला के पति के साथ विवाद हो गया. उसके बाद अफर अब्बास 23 मई को अचानक से उसके घर में प्रवेश कर महिला के पति पर हमला कर दिया. जब महिला बीच बचाव के लिए आई तो उसने महिला का लज्जा भंग कर दिया. महिला ने उस पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया है. गोलमुरी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है