Jamshedpur news. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अमित खंडेलवाल

कोरोना के दौरान अमित खंडेलवाल जमशेदपुर शाखा का कर चुके हैं नेतृत्व

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 6:12 PM

Jamshedpur news.

मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष पद पर 18 मार्च को होनेवाले चुनाव में अमित खंडेलवाल ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अमित खंडेलवाल ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. युवा अमित खंडेलवाल का विजन युवाओं में अपनी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देना है. साथ ही समाज व जनहित के तहत काम करते हुए शाखा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की दृढ़ इच्छा है. इससे पहले भी कोरोना के दौरान अमित खंडेलवाल जमशेदपुर शाखा का नेतृत्व कर चुके हैं. इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, वैक्सीन, एंबुलेंस सेवा, खाद्य सामग्री व रोटी बैंक जैसे काफी कार्य जनहित में किये. अमित खंडेलवाल ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेशन को शुरुआती दौर में आगे बढ़ाने का काम किया. खुद भी 50 से अधिक बार प्लेटलेट्स डोनेट कर कीर्तिमान स्थापित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है