Jamshedpur news. प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया आयोजन स्थल का जायजा, तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक सुझाव

सिंहभूम चेंबर के प्लेटिनम जुबिली समारोह 25 को, शामिल होंगे लोक सभा अध्यक्ष व रक्षा राज्य मंत्री

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 22, 2025 8:55 PM

Jamshedpur news.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह में शामिल होने के लिए 25 मई को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जमशेदपुर आयेंगे. बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह की तैयारियों में सिंहभूम चेंबर की टीम के साथ मिलकर जिला प्रशासन के अधिकारी मिनट-टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में एसपी रुरल ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, डीटीओ धनंजय कुमार, एसडीओ शताब्दी मजुमदार, जमशेदपुर अक्षेस के कृष्ण कुमार, डीएसपी मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर पहुंचे. उन्होंने चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया के साथ मिलकर बैठक की. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि समारोह का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहेंगे. व्यवस्थित आयोजन की तैयारियों के अवलोकन के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, बिनोद शर्मा समेत काफी संख्या में चेंबर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है