Jamshedpur news. जनता में भय और असुरक्षा की बढ़ रही है भावना, अपराध के खिलाफ प्रशासन ठोस कदम उठाये : पूर्णिमा साहू

कानून-व्यवस्था सुधार को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने एसएसपी किशोर कौशल से की मुलाकात

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 29, 2025 9:08 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने गहरी चिंता जतायी है. आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की. एसएसपी कार्यालय में हुए इस मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने एसएसपी को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र में व्याप्त अपराध की गंभीर स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने बताया कि हाल के दिनों में जमशेदपुर में हत्या, चोरी, छिनतई, छेड़खानी, नशाखोरी और अवैध कारोबार जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. खास तौर पर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई बागुननगर निवासी विजय कुमार नंद्राजोग की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए इसे अत्यंत चिंताजनक बताया. उन्होंने सिदगोड़ा क्षेत्र में युवक की हत्या में संलिप्त दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. विधायक ने अपराध नियंत्रण के लिए 11 सूत्रीय मांगें रखीं. एसएसपी किशोर कौशल ने विधायक पूर्णिमा साहू की सभी बातों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी बिंदुओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठायेगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है