Jamshedpur news. घाटशिला उप चुनाव के लिए अभय सिंह बनाये गये प्रभारी, तय करेंगे रणनीति

पीएम मोदी के सेवा पखवाड़ा अभियान को माध्यम बनाकर भाजपा चलायेगी अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 6, 2025 9:08 PM

Jamshedpur news.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह को घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए संगठन ने कमान सौंप दी है. अभय सिंह को सेवा सप्ताह अभियान का नेतृत्व करने को निर्देश पार्टी मुख्यालय से प्राप्त हुआ है. सेवा पखवाड़ा के लिए आयोजित कार्यशाला में सांसद आदित्य साहू, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य कई वरीय नेताओं की उपस्थिति में तय किया गया कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से होगी. इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम भाजपा कार्यालय से लेकर हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी के अलावा रक्तदान शिविर, पौधरोपण, परिचर्चा आदि कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने कमेटी का गठन किया है, जिसमें सभी प्रमुखजनों को जिम्मेदारी दी गयी है.

17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के नाम से अभियान चलेगा

धनबाद, हजारीबाग समेत अन्य कई प्रमुख जिलों के प्रभारी रहे भाजपा नेता अभय सिंह मंगलवार से घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर काम करना शुरू कर देंगे. पार्टी नेतृत्व का निर्देश है कि जब तक चुनाव की घोषणा होगी, उसके पहले तक बूथ कमेटियों के गठन से लेकर मंडल कमेटियों के साथ सम्मेलन आयोजित कर लिये जायें. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के नाम से अभियान चलेगा. इसमें रक्तदान शिविर, रक्तदान करना, रजिस्ट्रेशन कराना, संकल्प लेना, जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान (सार्वजनिक स्थानों पर) बूथ स्तर पर 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर में जनसहभागिता के लिए योजना को शामिल किया गया है. बताया जाता है कि यह सभी अभियान जहां पूर्व में एक कार्यक्रम मात्र के रूप में संचालित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उप चुुनाव को लेकर पार्टी ने इसे चुनावी जन संपर्क अभियान के रूप में संचालित करने की योजना के तहत आयोजित करने का फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है