Jamshedpur News : कदमा : पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, दो हथियार बरामद

Jamshedpur News : कदमा पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक देसी ऑटो पिस्टल, देसी कट्टा, तीन गोली और दो खाली मैगजीन बरामद की गयी है.

By RAJESH SINGH | June 24, 2025 1:17 AM

Jamshedpur News :

कदमा पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक देसी ऑटो पिस्टल, देसी कट्टा, तीन गोली और दो खाली मैगजीन बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवक का नाम हरिकेश पटेल है. वह केडी फ्लैट कदमा का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि कदमा पुलिस को सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि कदमा टीसी काॅलोनी रोड के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. वह लोगों को हथियार दिखाकर डरा रहा है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर हरिकेश पटेल को गिरफ्तार किया.

खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपा रखा था हथियार व गोली

सिटी एसपी ने बताया कि हरिकेश पटेल से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने हथियार के बारे में पुलिस को जानकारी दी. बताया कि हथियार को एक खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपाकर रखा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शौचालय से देसी कट्टा और गोली बरामद की. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास नहीं है. लेकिन वह किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है