Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल परिसर में एंबुलेंस में ही हुआ महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

Jamshedpur News : जादूगोड़ा निवासी मंगल सिंह की पत्नी को मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद परिजन उसे प्राइवेट गाड़ी से लेकर खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचे.

By RAJESH SINGH | November 26, 2025 12:41 AM

गायनिक वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में है महिला और उसका बच्चा

सदर अस्पताल से महिला को एमजीएम किया गया था रेफर

Jamshedpur News :

जादूगोड़ा निवासी मंगल सिंह की पत्नी को मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद परिजन उसे प्राइवेट गाड़ी से लेकर खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने जांच करने पाया कि उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है. उसके बाद डॉक्टरों ने महिला को एमजीएम अस्पताल रेफर करते हुए अस्पताल के एंबुलेंस से भेज दिया. लेकिन अस्पताल के गेट के पास पहुंचते ही महिला ने एंबुलेंस में ही बेटे को जन्म दे दिया. इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने नर्स की मदद से दोनों को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया. जांच के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ पाये गये. डॉक्टरों के अनुसार, महिला को काफी समय से प्रसव पीड़ा थी, लेकिन परिजन उसे देर से अस्पताल लेकर आये. इसी कारण रास्ते में ही प्रसव हो गया. डॉक्टरों के अनुसार ऐसी स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी होता है, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. फिलहाल महिला और उसका नवजात शिशु डॉक्टरों की निगरानी में है और दोनों की हालत सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है