Jamshedpur news. सोनारी आदर्श नगर फेज सात में बनेगी नयी नाली, हुआ सर्वे

लोगों के घरों से जल निकासी में कोई दिक्कत नहीं होगी.

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 22, 2025 7:06 PM

Jamshedpur news.

सोनारी आदर्श नगर फेज सात एवं उसके आस-पास के इलाकों में विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया था. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जेएनएसी के पदाधिकारी संजय सिंह, सहायक अभियंता सचिन झा, सिटी मैनेजर जय गुड़िया एवं अन्य कर्मचारी व अधिकारियों की टीम के साथ रविवार को विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, आशुतोष राय, मुकेश कुमार, रवि ठाकुर, हरे राम सिंह, रंजीत प्रसाद आदि वहां पहुंचे. सोसाइटी के अध्यक्ष और स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मुकुल मिश्रा को सौंपा. श्री मिश्रा ने इस संबंध में उचित समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद आदर्श नगर फेज सात में एक नयी नाली के लिए जेएनएसी की टीम ने सर्वे किया. यह तय हुआ कि इस इलाके में एक नयी नाली बनायी जायेगी, ताकि लोगों के घरों से जल निकासी में कोई दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है