शोभा यात्रा पर दो दंडाधिकारी समेत फोर्स की तैनाती, नववर्ष उत्सव शोभा यात्रा में डीजे बजाने पर रोक
जमशेदपुर. मानगो एमजीएम मेडिकल कॉलेज के समीप सोमवार हिंदू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा मंगलवार को अपराह्न तीन बजे निकलने वाली शोभा यात्रा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गयी है.... जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में समिति के अधिकारियों को डीजे नहीं बजाने का अनुरोध किया है. वहीं समिति द्वारा एसडीओ […]
जमशेदपुर. मानगो एमजीएम मेडिकल कॉलेज के समीप सोमवार हिंदू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा मंगलवार को अपराह्न तीन बजे निकलने वाली शोभा यात्रा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गयी है.
जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में समिति के अधिकारियों को डीजे नहीं बजाने का अनुरोध किया है. वहीं समिति द्वारा एसडीओ से निकलने वाली शोभा यात्रा की अनुमति नहीं लेने बावजूद एहतिहात के तौर पर शोभा यात्रा के लिए दो दंडाधिकारी व फोर्स की तैनाती की गयी है.
एक दंडाधिकारी शोभा यात्रा के आगे और एक पीछे रहेंगे. पुलिस अधिकारियों के साथ समिति की हुई बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा एमजीएम मेडिकल कॉलेज से निकालकर मानगो चौक, मानगो पुल, एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर, शीतला मंदिर चौक से साकची गोलचककर और वहां से आम बगाान मैदान में समाप्त होने तक समिति के अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा है. इसके अलावा कहा गया है कि शोभा यात्रा के साथ फोर्स में साथ-साथ चलेगी.
