जिला आरटीइ सेल होगा भंग

जमशेदपुर. जिले में अनिवार्य शिक्षा का अाधार कानून को अमली जामा पहनाने के लिए गठित किये गये आरटीइ सेल को भंग किया जायेगा. उक्त सेल को भंग कर उसे नया प्रारूप दिया जायेगा. सेल में विभाग के कुछ नये लोगों को जोड़ा जायेगा. ताकि टाइम लाइन पर कार्य संपादित हो सके. गौरतलब है कि जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:32 AM
जमशेदपुर. जिले में अनिवार्य शिक्षा का अाधार कानून को अमली जामा पहनाने के लिए गठित किये गये आरटीइ सेल को भंग किया जायेगा. उक्त सेल को भंग कर उसे नया प्रारूप दिया जायेगा. सेल में विभाग के कुछ नये लोगों को जोड़ा जायेगा. ताकि टाइम लाइन पर कार्य संपादित हो सके. गौरतलब है कि जिले में आरटीइ सेल का प्रभार एम मुखर्जी को दिया गया है.

लेकिन उन्हें कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भेजा गया है. शुक्रवार को डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि सोमवार तक सेल को नया रूप दे दिया जायेगा.

डाक का कार्य संपादित करने वाले को फटकार
जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने विभाग में डाक के कागजातों को निबटाने वाले कर्मचारी को फटकारा. उस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया. साथ ही उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. हालांकि इस मामले में उक्त कर्मचारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गलती से डाक को सही समय पर उचित टेबल पर नहीं पहुंचाया जा सका. इसकी पुनरावृति नहीं होने का भरोसा दिया गया.