बोगी बदलने पर एलेप्पी एक्सप्रेस में फिर हंगामा

जमशेदपुर : टाटानगर से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस में मंगलवार को एसी टू टीयर बोगी के उपलब्ध नहीं रहने के वजह एसी थ्री टीयर का बोगी लगाया गया. जिसको लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और एसी थ्री टीयर का भाड़ा काटकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 4:19 AM

जमशेदपुर : टाटानगर से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस में मंगलवार को एसी टू टीयर बोगी के उपलब्ध नहीं रहने के वजह एसी थ्री टीयर का बोगी लगाया गया. जिसको लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और एसी थ्री टीयर का भाड़ा काटकर बाकी का पैसा यात्रियों को वापस करवाया. जिसके बाद ट्रेन एलेप्पी के लिये रवाना हुई. इससे पहले भी रविवार को एलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों ने एसी टू के जगह एसी थ्री टीयर के बोगी लगाये जाने पर हंगामा किया था.

नौ घंटे लेट से टाटानगर पहुंची राजधानी. भुवनेश्वर से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को 9 घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी के लेट पहुंचने की वजह से ट्रेन को री शिड्यूल कर दिया गया था. जिसके वजह से ट्रेन शाम 6.30 बजे भुवनेश्वर से खुली. जबकि इसके खुलने का समय सुबह 9.30 में है. वहीं, दूसरी तरफ डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है. आरपीएफ ने अभियान चलाकर 24 को पकड़ा. टाटानगर स्टेशन परिसर में मंगलवार को आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 24 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों से फाइन लेकर छोड़ दिया गया.