आरएसएस की प्रांतीय बैठक संपन्न

जमशेदपुर. हिंदू राष्ट्र बनाने और जनजागरण अभियान चलाकर जनता को इस अभियान से जोड़ने के संकल्प के साथ शहर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रांतीय बैठक का समापन हो गया. बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में यह बैठक चल रही थी. इसमें सर संघ चालक मोहन भागवत के अलावा पूरी टीम पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:07 AM
जमशेदपुर. हिंदू राष्ट्र बनाने और जनजागरण अभियान चलाकर जनता को इस अभियान से जोड़ने के संकल्प के साथ शहर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रांतीय बैठक का समापन हो गया. बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में यह बैठक चल रही थी.
इसमें सर संघ चालक मोहन भागवत के अलावा पूरी टीम पहुंची थी. इस दौरान बिहार और झारखंड के कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्रों में बुलाया गया था. इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से आह्वान किया गया कि वे अपने आचरण को ऐसा बनायें जिससे कि लोग उनसे जुड़ने में सहज महसूस करें. कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत जी, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, झारखंड के प्रचारक रविशंकर, प्रांत कार्यवाह नवल किशोल कण, सह प्रांत कार्यवाह राकेश लाल उपस्थित थे.