रेलवे बोर्ड सदस्य की ट्रेन से बैग चोरी

जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड के सदस्य सह नागपुर निवासी स्नेहल लक्ष्मण गुरले की ट्रेन से ट्रॉली बैग चोरी हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. श्री गुरले शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से नागपुर से टाटानगर आ रहे थे. बिलासपुर स्टेशन के समीप जब उनकी नींद खुली, तो पाया कि उनका बैग नहीं है.... लाल रंग का बैग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड के सदस्य सह नागपुर निवासी स्नेहल लक्ष्मण गुरले की ट्रेन से ट्रॉली बैग चोरी हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. श्री गुरले शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से नागपुर से टाटानगर आ रहे थे. बिलासपुर स्टेशन के समीप जब उनकी नींद खुली, तो पाया कि उनका बैग नहीं है.

लाल रंग का बैग सीट के नीचे रखा था. उन्होंने शुक्रवार की सुबह जीआरपी थाना टाटानगर में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेल थाना प्रभारी ने श्री गुरले के लिखित बयान से मामला दर्ज कर केस बिलासपुर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है. रेलवे बोर्ड के सदस्य का बैग चोरी होने की घटना से टाटा से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है.

क्या था बैग में
बैग में मैट्रिक से लेकर स्नातक तक मूल प्रमाण पत्र, एमबीए का प्रमाण पत्र, सोने की चैन, अंगूठी, पत्नी की चैन, चांदी की पायल, चूड़ी सेट, ब्लैकबेरी का सेट, कपड़ा आदि था.