सरकारी विभाग खुद नहीं हो पाया कैशलेस
जमशेदपुर: कैशलेस का नारा पूरे देश के साथ झारखंड में भी चल रहा है. लेकिन सरकारी विभाग ही पूरी तरह कैशलेस नहीं हो पाया है और न ही इस दिशा में किसी तरह का कोई कदम ही उठाया गया है. सरकारी विभाग खुद कैश से ही बिजली का बिल ले रहा है. मानगो डिमना रोड […]
जमशेदपुर: कैशलेस का नारा पूरे देश के साथ झारखंड में भी चल रहा है. लेकिन सरकारी विभाग ही पूरी तरह कैशलेस नहीं हो पाया है और न ही इस दिशा में किसी तरह का कोई कदम ही उठाया गया है. सरकारी विभाग खुद कैश से ही बिजली का बिल ले रहा है. मानगो डिमना रोड स्थित बिजली विभाग के बिलिंग काउंटर में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें लग गयी हैं.
पतली गली जैसे बिल्डिंग में लोगों से बिजली का बिल लिया जा रहा है, जिससे परेशानी बढ़ चुकी है. लोग कैशलेस भी पैसा जमा करना चाहते हैं, लेकिन बिना कैश के रुपये जमा तक नहीं लिये गये.
एलआइसी में चेक से ही पेमेंट संभव. एलआइसी में चेक से ही पेमेंट संभव है. कैशलेस की कोई और व्यवस्था तक नहीं है, ताकि लोग अपने पैसे को जमा कर सकें. इसके बारे में अधिकारिक तौर पर कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन कोई खास इंतजाम नहीं किया गया. पॉश मशीन तक एलआइसी में उपलब्ध नहीं है. शहर में भी राशनिंग में बिना कैश कुछ भी नहीं. राज्य सरकार द्वारा संचालित राशनिंग व्यवस्था भी बिना कैश के नहीं हो रहा है. शहरी इलाके का एक भी राशन दुकान में बिना कैश के कुछ भी संभव नहीं हो पा रहा है. इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
