बेंच-डेस्क की खरीद में दबाव बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर: विद्यालयों में 26 जनवरी तक हर हाल में बेंच-डेस्क की खरीदारी कर लेनी है. इस संबंध में विद्यालयों को निर्देश के साथ ही राशि का भी आवंटन किया जा चुका है, लेकिन खरीदारी में विलंब हो रही है.... इस कारण कुछ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई हो सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 7:01 AM
जमशेदपुर: विद्यालयों में 26 जनवरी तक हर हाल में बेंच-डेस्क की खरीदारी कर लेनी है. इस संबंध में विद्यालयों को निर्देश के साथ ही राशि का भी आवंटन किया जा चुका है, लेकिन खरीदारी में विलंब हो रही है.

इस कारण कुछ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई हो सकती है. बेंच-डेस्क की खरीदारी व विलंब को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) बांके बिहारी सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में लकड़ी व्यवसायियों व सप्लायरों के साथ बैठक की. इस क्रम में यह बात सामने आयी कि जमशेदपुर के सप्लायर ही घाटशिला, चाकुलिया व बहरागोड़ा में भी बेंच-डेस्क की आपूर्ति कर रहे हैं.

साथ ही कुछ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइओ) किसी सप्लायर विशेष से ही बेंच-डेस्क की खरीदारी करने के लिए विद्यालयों पर दबाव बना रहे हैं. डीएसइ ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बेंच-डेस्क की खरीदारी में यदि किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है, तो कार्रवाई तय है.