मेगा ब्लॉक : नीलांचल, जम्मूतवी और जलियांवाला का मार्ग बदला
जमशेदपुर. यूपी के लोहटा, चुखंडी व सेवापुरी के बीच मेगा ब्लाॅक के कारण बनारस व लखनऊ के बीच पुरी से नयी दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 23, 25 व 27 दिसंबर को बनारस से मार्ग बदलकर जायेगी. बनारस से भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबलेरी नहीं जाकर जफराबाद, सुलतानपुर, निहालगढ़ होकर लखनऊ जायेगी. ... वहीं अमृतसर स्टेशन […]
जमशेदपुर. यूपी के लोहटा, चुखंडी व सेवापुरी के बीच मेगा ब्लाॅक के कारण बनारस व लखनऊ के बीच पुरी से नयी दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 23, 25 व 27 दिसंबर को बनारस से मार्ग बदलकर जायेगी. बनारस से भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबलेरी नहीं जाकर जफराबाद, सुलतानपुर, निहालगढ़ होकर लखनऊ जायेगी.
वहीं अमृतसर स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण 22 दिसंबर से 27 जनवरी तक जम्मूतवी एक्सप्रेस जलंधर से अमृतसर, दीनानगर नहीं जाकर जालंधर कैंट से मुकरीन, पाठनकोट होकर चलेगी. इसके साथ ही जलियांवाला बाग 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक जालंधर तक ही जायेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ का एजीएम: दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के आद्रा मंडल का मंडल एजीएम बुधवार को आयोजित किया गया. एजीएम में सीकेपी मंडल के जोनल कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जोन के कार्यकारी अध्यक्ष वाई शुक्ला एवं मंडल के टाटानगर शाखा के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद उपस्थित थे. एजीएम में मंडल में हो रहे नियमों कि अनदेखी पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही सीकेपी मंडल में होने वाली आगामी एजीएम को लेकर उसकी रूप रेखा तैयार की गयी.
