आंध्रा एसोसिएशन कदमा का चुनाव आज, मतदान के तीन घंटे बाद परिणाम

जमशेदपुर: कदमा स्थित आंध्र एसोसिएशन का चुनाव 23 अक्तूबर को होना है. मतदान सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक होगा. इस संबंध में मुख्य चुनाव पदाधिकारी एम भास्कर राव ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के तीन घंटे के बाद ही परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 8:19 AM
जमशेदपुर: कदमा स्थित आंध्र एसोसिएशन का चुनाव 23 अक्तूबर को होना है. मतदान सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक होगा. इस संबंध में मुख्य चुनाव पदाधिकारी एम भास्कर राव ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के तीन घंटे के बाद ही परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. वोटों की गिनती प्रत्याशियों के सामने की जायेगी. सभी प्रत्याशी हस्ताक्षर करेंगे कि गिनती उनके सामने हुई. साथ ही जीतने व हारने के बाद भी प्रत्याशियों से हस्ताक्षर कराये जायेंगे.
चुनाव की होगी वीडियोग्राफी : मतदान पूरी तरह से पारदर्शी होगी. इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जायेगी.सभी प्रत्याशी अपना-अपना मत डालने के बाद बाहर चले जायेंगे. किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए ऐसा निर्देश दिया गया है.
एक नजर में
कुल पद : 18, कुल उम्मीदवार : 37, मतदाताओं की संख्या : 1040
ये हैं उम्मीदवार : सत्ता पक्ष : प्रेसिडेंट (एक पद) : पी भानु मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट (तीन पद) : एएसएन मूर्ति, बी बापूजी, वाइके शर्मा, जनरल सेक्रेटरी (एक पद): ओएसपी राव, ज्वाइंट सेक्रेटरी (तीन पद) : वी श्रीनिवास, एम शिवमूर्ति, आरएसएन राजू, ट्रेजरर : (एक पद) के गणेश राव, असिस्टेंट ट्रेजरर (एक पद) : आइ बाबू राव, कमेटी मेंबर (आठ पद) : एम कनका राव, बल्ला रामा राव (बाबजी), टी अंजी राव, सी राजा रामू राव, पी बलराम शर्मा, बी श्रीराम मूर्ति, जे अरविंद मूर्ति, पीजीएस मूर्ति प्रतिपक्ष : प्रेसिडेंट : पीवीटी राव, वाइस प्रेसिडेंट : के रामजोगा राव, के श्रीनिवास राव, पी उमा महेश्वर राव, जनरल सेक्रेटरी : ए भास्कर राव, ज्वाइंट सेक्रेटरी : ए प्रभाकर राव, एम भागीरथ राव, एम श्रीराम शर्मा, ट्रेजरर: पीएम कुमार, असिस्टेंट ट्रेजरर : बेनुरी सुधाकर, कमेटी मेंबर : बी कोदनका राव, डी गोपाल राव, जी बाबू राव, जीआरसी राव, पी रामास्वामी, टी धर्मा राव, टी गोविंद राव, यू शेषाद्री राव, स्वतंत्र उम्मीदवार : ए गणपत राव
प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा
हमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. मतदान के दौरान कदमा थाने के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एसडीओ से भी बातचीत हो गयी है.
-एम भास्कर राव, मुख्य चुनाव पदाधिकारी
पहचान कार्ड रखना है जरूरी
मतदान के लिए एसोसिएशन द्वारा जारी कार्ड मान्य होगा. कार्ड नहीं रहने पर मेंबरशिप नंबर बताने से भी मतदान करने की अनुमति होगी, लेकिन पहले मेंबरशिप नंबर की क्रॉस चेकिंग की जायेगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी के मुताबिक सभी एक-दूसरे को जानते हैं. इसलिए मतदान में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.