तीन दिनों पहले आया था बेटा, नहीं खोला दरवाजा

जमशेदपुर : जानकारी के मुताबिक सोमनाथ लाहा तीन सात अक्तूबर को फ्लैट में आया था. लोगों ने बदबू आने की सूचना पर फ्लैट खोलने के लिए सोमनाथ पर दबाव बनाया. सोमनाथ ने फ्लैट की चाभी साला के पास होने की बात कहते हुए वहां से चला गया. इसके बाद फ्लैटवासियों ने जानकारी सोसाइटी के पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 8:27 AM
जमशेदपुर : जानकारी के मुताबिक सोमनाथ लाहा तीन सात अक्तूबर को फ्लैट में आया था. लोगों ने बदबू आने की सूचना पर फ्लैट खोलने के लिए सोमनाथ पर दबाव बनाया. सोमनाथ ने फ्लैट की चाभी साला के पास होने की बात कहते हुए वहां से चला गया. इसके बाद फ्लैटवासियों ने जानकारी सोसाइटी के पदाधिकारियों को दी. सोसाइटी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और लाश को बाहर निकाला. फ्लैट के लोगों का कहना है कि महिला को 20-25 दिन पहले देखा गया था.