इमाम हुसैन ने इनसानियत काे जिंदगी अता की
जमशेदपुर: साकची में दूसरी मुहर्रम के अवसर पर हुसैनी वेलफेयर मिशन ने एल टाउन स्थित माेहनी राेड आैर हुसैनी मिशन ने वेल्लार राेड में मजलिस का आयाेजन किया. एल टाउन में मजलिस काे संबाेधित करते हुए बरेली से आये अल्लामा माैलाना शवाब वास्ती ने कहा इमाम हुसैन सअ. ने इनसानियत काे जिंदगी अता की. इमाम […]
जमशेदपुर: साकची में दूसरी मुहर्रम के अवसर पर हुसैनी वेलफेयर मिशन ने एल टाउन स्थित माेहनी राेड आैर हुसैनी मिशन ने वेल्लार राेड में मजलिस का आयाेजन किया. एल टाउन में मजलिस काे संबाेधित करते हुए बरेली से आये अल्लामा माैलाना शवाब वास्ती ने कहा इमाम हुसैन सअ. ने इनसानियत काे जिंदगी अता की. इमाम हुसैन सअ.
ऐसी शख्सियत थे, जिनकाे हर मजहब आैर हर मिल्लत के लाेग मानते थे, प्यार करते थे. इमाम हुसैन सअ. ने सिर्फ मुसलमानाें के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी इनसानियत काे बचाने के लिए अपने प्राणाें की परवाह नहीं की. मजलिस में सैय्यद माेहम्मद हैदर रिजवी, कमर रिजवी, माैलाना शमशुद्दीन, माेहम्मद हारुन रशीद नूरी, शफिक अहमद कादरी के अलावा समाज के काफी लाेग भी माैजूद थे.
मजलिस में इलाहाबाद से आये मुफ्ती माेहम्मद अब्बास ने कहा कि इनसानियत काे बचाने के लिए इमाम हुसैन सअ. ने संदेश दिया,जिसे दुनिया आज याद रखे हुए है. इस अवसर पर हुसैनी मिशन के अध्यक्ष एसअार ए रिजवी छब्बन, सचिव राशिद रिजवी, मुनीर हुसैन, हामिद अली, असकर नकवी, सैय्यद जहरुल हसन के अलावा काफी संख्या में समुदाय के लाेग माैजूद थे.
