स्टेशन ओवरब्रिज: आसपास के दुकानदारों को रेलवे का नोटिस, 196 सब्जी दुकानें हटेंगी
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के आसपास बसे फुटपाथी दुकानदारों को रेलवे की ओर से सोमवार को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में दुकानदारों को यथाशीघ्र दुकानों व सामानों को हटा लेने को कहा गया है. ... चेतावनी दी गयी है कि यहां रेलवे कभी भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकता है. […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के आसपास बसे फुटपाथी दुकानदारों को रेलवे की ओर से सोमवार को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में दुकानदारों को यथाशीघ्र दुकानों व सामानों को हटा लेने को कहा गया है.
चेतावनी दी गयी है कि यहां रेलवे कभी भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकता है. टाटानगर के एइएन-वन एसके दास ने बताया कि रेलवे ने 196 दुकानदारों को नाेटिस दिया है. जल्द ही दुकानदारों को हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. हालांकि इसके लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा उत्सव में यातायात व्यवस्था को देखते हुए जल्द ही अभियान चलाया जायेगा.
आज जुगसलाई फाटक से हटायी जायेंगी 16 दुकानें
एइएन-वन ने बताया कि जुगसलाई रेलवे फाटक पर स्थित 16 दुकानों का अतिक्रमण बुधवार को हटाया जायेगा. इन दुकानों पर स्टे लगा हुआ था, जिसमें अब निर्णय आ चुका है. अतिक्रमण हटाने का काम सुबह दस बजे से शुरू होगा. रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए यहां पहले ही कई दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा चुका है.
