राजधानी के टीटीइ को टाटा के युवकों ने पीटा

फर्जीवाड़ा. दो सांसदों के नाम पर यात्रा करते पकड़े गये युवकों का ट्रेन में हंगामा... कटक रेल थाने में मुकेश राय व नौ युवकों पर केस मामले को टाटानगर रेल थाने रेफर िकया गया जमशेदपुर : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सांसद के नाम पर यात्रा करने का विरोध करने पर युवकों ने मुख्य टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:58 AM

फर्जीवाड़ा. दो सांसदों के नाम पर यात्रा करते पकड़े गये युवकों का ट्रेन में हंगामा

कटक रेल थाने में मुकेश राय व नौ युवकों पर केस
मामले को टाटानगर रेल थाने रेफर िकया गया
जमशेदपुर : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सांसद के नाम पर यात्रा करने का विरोध करने पर युवकों ने मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआइ) की पिटाई कर दी. युवकों की पिटाई से सीटीआइ पिनाकी रंजन पुरकाइत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना 19 मई की है. सीटीआइ ने कटक रेल थाना में मुकेश राय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसे टाटानगर रेल थाना को रेफर कर दिया गया है.
सीटीआइ पिनाकी रंजन ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 19 मई को वह राजधानी एक्सप्रेस में सहयोगी टीटीइ जीके आनंद और एसआरसी राजू के साथ डयूटी पर थे. टाटानगर में मुकेश राय नौ युवकों के साथ बी-3 कोच पर चढ़े. उनका टिकट सांसद अजय निषाद और सांसद यूपी सिंह के नाम से बुक था. मुकेश राय सांसद के सीट को मैनेज करना चाह रहा था.
सांसद के नाम पर फर्जी तरीके से यात्रा करने का विरोध करते हुए सीटीअाइ ने मुकेश राय व अन्य युवकों को ट्रेन से उतरने को कहा. इस बकझक में मुकेश राय ने सीटीअाइ पिनाकी को पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. उसके साथ जुगनू नाम का युवक भी था.
मुकेश राय ने पिनाकी के गले से सोने का चेन भी छीन ली व ट्रेन से बाहर फेंक देने की धमकी दी. सीटीअाइ पिनाकी के अनुसार मुकेश राय टाटानगर निवासी है जो स्वयं को सांसद का पीए बता रहा था. मारपीट को अंजाम देकर सभी युवक दूसरे कोच में भाग गये. दिल्ली से वापस लौटने के बाद सीटीआइ ने कटक रेल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. मुकेश राय का पक्ष लेने का प्रयास किया गया पर फोन बंद मिला.