सड़क घोटाला: 15 दिन में 5 लाख की सड़क टूटी
जमशेदपुरा: बिरसानगर जोन नंबर 1 बी में 15 दिन पहले 5 लाख 5 हजार 5 सौ की लागत से बनी पीसीसी सड़क टूटने लगी है. सड़क विधायक रामचंद्र सहिस की निधि से बनी है. इसका शिलान्यास 25 दिसंबर को विधायक ने किया था. बस्ती के कई लोगों ने प्रभात खबर से इस बारे में शिकायत […]
जमशेदपुरा: बिरसानगर जोन नंबर 1 बी में 15 दिन पहले 5 लाख 5 हजार 5 सौ की लागत से बनी पीसीसी सड़क टूटने लगी है. सड़क विधायक रामचंद्र सहिस की निधि से बनी है. इसका शिलान्यास 25 दिसंबर को विधायक ने किया था. बस्ती के कई लोगों ने प्रभात खबर से इस बारे में शिकायत की है.
अधूरी है सड़क:लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर संवाददाता ने इस सड़क का मुआयना किया. देखा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल ही नहीं रखा गया है. सड़क की स्थिति अभी से दयनीय हो गयी है.
सड़क का किनारा टूटने लगा है. फ्लैट के सामने सड़क खुरदुरा हो गयी है. साथ ही सड़क मेन रोड तक पूरी नहीं बनी है. बीच में ही काम बंद कर दिया गया है. सड़क के किनारे के टूटे हुए स्थान को मिट्टी डाल कर ढंकने का प्रयास किया गया. इस मुद्दे पर विधायक रामचंद्र सहिस से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन स्वीच ऑफ होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी.
