धातकीडीह: सुबह जब उठे तो गायब मिले 22 लाख के गहने

जमशेदपुर: धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर एक निवासी हाजी रेयाज खान के घर से चोरों ने अलमीरा का ताला तोड़ नकद 12 हजार समेत 22 लाख के जेवर व नीचे खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली. बुलेट में लगी सिक्कड़ व ताला-चाबी पुलिस को अपार्टमेंट के मेन गेट के समीप गिरा मिला. हाजी रेयाज बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 8:33 AM
जमशेदपुर: धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर एक निवासी हाजी रेयाज खान के घर से चोरों ने अलमीरा का ताला तोड़ नकद 12 हजार समेत 22 लाख के जेवर व नीचे खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली. बुलेट में लगी सिक्कड़ व ताला-चाबी पुलिस को अपार्टमेंट के मेन गेट के समीप गिरा मिला. हाजी रेयाज बैंक ऑफ इंडिया के पीछे स्थित अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहते हैं. बीती रात वह अपने घर का दरवाजा काे लॉक करना भूल गये थे.

हालांकि हाजी रेयाज ने परिवार के सदस्यों को बेहोश कर घटना को अंजाम देने की बात कही है. चोर उनके तकिये के नीचे रखे दो मोबाइल फोन भी ले गये. अलमीरा का लॉक तोड़ने की आवाज पर भी किसी की नींद नहीं खुली. शुक्रवार को सुबह छह बजे नींद खुली, जिसके बाद वह बगल के कमरे में गये तो उन्हें चोरी का पता चला. अलमीरा का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार पहुंचे और मामले की जांच की.

घर में चल रहा है ह्वाइट वॉश. टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हाजी रेयाज के दोनों बेटे अबूधाबी में काम करते हैं. घर पर वे, उनकी पत्नी, बहू तथा एक रिश्तेदार थीं. पिछले तीन दिनों से घर पर ह्वाइट वॉश का काम चल रहा है. बीती रात वह अपने घर के ग्रील-दरवाजे दोनों को लॉक करना भूल गये थे. गरमी की वजह से सभी एक कमरे में एसी चालू कर सो गये. सुबह छह बजे नींद खुली. वे बाथरूम गये और फिर दूसरे कमरे में जाकर टीवी पर न्यूज देखने लगे.

इस बीच उनकी पत्नी ने देखा कि अलमीरा का लॉक टूटा है और सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल फोन भी गायब है. घर के नीचे रखी बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच05आर-1414) भी चोरी कर ली गयी है. हालांकि पुलिस ने बुलेट को घर से 500 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी व बहू को दहेज में मिले व उनके द्वारा दिये गये सभी जेवर चोरी हो गये हैं.