भुइयांडीह के युवक की मौत
जमशेदपुर : भुइयांडीह के छायानगर निवासी दिनेश कुमार लाहा (38) की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना रात करीब नौ बजे डिमना रोड के बालेश्वर पथ के पास घटी. बताया जाता है कि दिनेश अपने गैरेज से काम पूरा करने के बाद बाइक (जेएच05जेड-7825) से अपने घर छायानगर आ रहा था. उसी […]
जमशेदपुर : भुइयांडीह के छायानगर निवासी दिनेश कुमार लाहा (38) की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना रात करीब नौ बजे डिमना रोड के बालेश्वर पथ के पास घटी. बताया जाता है कि दिनेश अपने गैरेज से काम पूरा करने के बाद बाइक (जेएच05जेड-7825) से अपने घर छायानगर आ रहा था.
उसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी (जेएच05डब्ल्यू-7662) ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों मौके पर गिर गये. दिनेश लाहा के सिर में गंभीर चोट आयी. उसके सिर से काफी खून बहने लगा. आस पास के लोगों ने दिनेश को टेंपो से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्कूटी सवार स्कूटी छोड़ कर फरार हो गया. वहीं दिनेश के मौत की खबर मिलने के बाद छाया नगर से परिजन समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. मृतक के भाई मनोज लाहा ने बताया कि उन लोगों को साधारण एक्सीडेंट की खबर मिली थी.
लेकिन उसके भाई की मौत हो गयी. मनोज ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व दिनेश की शादी हुई थी. लेकिन उनका अब तक संतान नहीं थी. शुरू में उनका गैरेज का दुकान भुइयांडीह में था. लेकिन लगातार चोरी की घटनाएं होने के कारण दिनेश ने अपना गैरेज को एनएच-33 में शिफ्ट कर दिया था. पिछले सात आठ वर्ष से वह हाइवे के गैरेज में ही काम करते थे. दिनेश कुमार लाहा का एनएच-33 पर लाहा बॉडी गैराज था. वह वहीं पर बड़ी गाडियों का बॉडी बनाने का काम करता था. मृतक के शव को एमजीएम में रखा गया है.
