कंडम वाहन छोड़ रहे जहरीला धूआं,नहीं हो रही है नियमित जांच(मनमोहन)
कंडम वाहन छोड़ रहे जहरीला धूआं,नहीं हो रही है नियमित जांच(मनमोहन) संवाददाता,जमशेदपुर शहर की सड़कों पर धूआं छोड़ रहे कंडम वाहन शहरवासियाें के लिए मुसिबत का कारण बनते जा रहा है. सड़क पर चलने वाले वाहन बस,टेंपो,ट्रक से निकलने वाला धूआं लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. इन कंडम वाहनों से निकलने […]
कंडम वाहन छोड़ रहे जहरीला धूआं,नहीं हो रही है नियमित जांच(मनमोहन) संवाददाता,जमशेदपुर शहर की सड़कों पर धूआं छोड़ रहे कंडम वाहन शहरवासियाें के लिए मुसिबत का कारण बनते जा रहा है. सड़क पर चलने वाले वाहन बस,टेंपो,ट्रक से निकलने वाला धूआं लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. इन कंडम वाहनों से निकलने वाला जहरिला धूआं लोगों को अस्पताल का दरवाजा दिखा रहा है. भारी वाहनों से ज्यादा और काला धूआं निकलने के कारण आस पास के लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कते हो रही है. वहीं सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधा को भी नुकसान पहुख रही है. वाहनों के ऐसे खुलेआम सड़को पर दौड़ने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वाहनों का प्रदुषण जांच अभियान विभाग की ओर से नहीं चलाई जा रही है. जिस कारण से चालक बिना प्रदुषन जांच कराये ही वाहन चालक आराम से वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे है.स्वास्थ्य के लिए खतरनाक टीएमएच के इएनटी विभाग के डॉक्टर डा.केपी दूबे ने बताया कि गाड़ियों से निकलने वाला धूआं कार्बनमोनाऑक्साइड के अलावे और भी कई प्रकार के रसायनिक गैस का मिश्रण को छोड़ते है. जो कि हमलोगों के जलवायु के लिए हितकर नहीं होता है. डा. दूबे ने बताया कि इस प्रकार के धुआं से होने वाली प्रदुषण से लंस की बड़ी बीमारी हो सकती है. साथ ही नाक,गला और छाती की परेशानी होती है. जिससे कई प्रकार की बीमारी होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आदमी को खासी की बीमारी जल्दी पकड़ लेती है. आंख में भी जलन होती है. साथ ही पूरे बदम में खुजली की शिकायत भी होने लगती है. जिससे चर्म रोग होने का खतरा भी होता है. समय समय पर होती है जांच जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पी कुजूर ने बताया कि शहर में घूमने वाले सभी वाहनों की जांच के साथ उसके प्रदुषण जांच भी की जाती है. जिन वाहन के चालकों के पास प्रदुषण सार्टिफिकेट नहीं होता है,वैसे वाहनों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है. उन्होंने बताया कि गाडियों का प्रदुषण जांच करने का जिम्मा यातायात पुलिस की भी है. जब वाहनों की जांच होती है तो वाहन का सभी कागजात की जांच की जाती है. वैसे में जो भी त्रुटी पाई जाती है उसके अनुसार ही जुर्माना वसूल किया जाता है.
