मानगो : घर में घुस कर लैपटॉप व नकद की चोरी

मानगो : घर में घुस कर लैपटॉप व नकद की चोरीसंवाददाता,जमशेदपुर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती निवासी रघुनाथ गोप के घर से 60 हजार रुपये के सामनों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना 14 जनवरी की है. चोरी गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:07 PM

मानगो : घर में घुस कर लैपटॉप व नकद की चोरीसंवाददाता,जमशेदपुर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती निवासी रघुनाथ गोप के घर से 60 हजार रुपये के सामनों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना 14 जनवरी की है. चोरी गये सामनों में लैपटॉप, सैंमसंग का टैब ओर नकद पांच हजार रुपये शामिल है. बताया जाता है कि चोर बालकोनी के रास्ते से घर में प्रवेश किये. घटना के वक्त घर के लोग सोये हुये थे. सुबह जगने पर घर के मेन गेट का कुंडी खुला पाया. छानबीन में चाेरी का पता चला.बर्मामांइस : कंपनी से सामान चोरी का प्रयास जमशेदपुर : बर्मामाइसं टीआरएफ कंपनी परिसर में 14 जनवरी की रात सामान चोरी करने का प्रयास किया गया. हालांकि सुरक्षा गार्ड को देख सभी सामान छोड़ कर फरार हो गये. इस संबंध में कर्मचारी अखिलेंद्र ठाकुर के बयान पर बर्मामाइंस थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. —————————उलीडीह : इंडिगो कार की चोरी जमशेदपुर. तामोलिया हरि मंदिर निवासी देपेन गोप की इंडिगो (जेएच05एएफ-9664) चोरी चली गयी. घटना 13 जनवरी की है. देपेन दास अपनी कार से उलीडीह के लॉन शार्ट वाइन शॉप में आया था. एक घंटा बाद लौटा तो कार गायब थी.