संगत जानेगी प्रभात फेरी का इतिहास (दुबेजी-2)
संगत जानेगी प्रभात फेरी का इतिहास (दुबेजी-2)नगर कीर्तन में गुरमत प्रचार सेंटर बांटेगा 10,000 पपंलेट (फ्लैग)-गुरु इतिहास से जुड़े पूछे जायेंगे सवाल-जवाब वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नगर कीर्तन के दौरान गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारी संगत को गुरुद्वारों से निकलने वाली प्रभातफेरी और खंडे बाटे की पौहॉल के इतिहास के बारे में बतायेगें. सेंटर के हरविंदर […]
संगत जानेगी प्रभात फेरी का इतिहास (दुबेजी-2)नगर कीर्तन में गुरमत प्रचार सेंटर बांटेगा 10,000 पपंलेट (फ्लैग)-गुरु इतिहास से जुड़े पूछे जायेंगे सवाल-जवाब वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नगर कीर्तन के दौरान गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारी संगत को गुरुद्वारों से निकलने वाली प्रभातफेरी और खंडे बाटे की पौहॉल के इतिहास के बारे में बतायेगें. सेंटर के हरविंदर सिंह हैप्पी व रवींद्र सिंह ने साकची गुरुद्वारा में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संगत को पंज ककार (जैसे केश, कंघा, कड़ा, कृपाण और कच्छा)का महत्व बताया जायेगा. सेंटर की ओर से दस हजार पंपलेट बांटे जायेंगे. पंपलेट में सिख युवाओं को गुरुद्वारों से जोड़ने के लिए स्लोगन होगा. लोगों को शब्द गुरु से जोड़ने का संदेश दिया जायेगा. गुरमत प्रचार सेंटर की गाड़ी के साथ चल रहे पदाधिकारी गुरु इतिहास के बारे में सवाल पूछेगें, सही जवाब देने वालों को तत्काल पुरस्कृत किया जायेगा. सेंटर में गुरमुखी सीख रहे 150 से अधिक बच्चे नगर कीर्तन में शामिल होंगे. प्रेस कांफ्रेंस में विवेक सिंह, परमदीप सिंह, जगजीत सिंह, रसपाल सिंह, गगनदीप सिंह, मनिंदर सिंह, प्रभजोत सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.
