कदमा आंध्रा एसोसिएशन के स्कूल में शक्षिक नियुक्ति पर रोक

कदमा आंध्रा एसोसिएशन के स्कूल में शिक्षक नियुक्ति पर रोक डीएसइ को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित रखने व महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के आरडीडीइ(क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) रजनीकांत वर्मा ने कदमा आंध्रा एसोसिएशन के स्कूल में शिक्षक नियुक्ति पर रोक लगा दी है. आरडीडीइ ने पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:08 AM

कदमा आंध्रा एसोसिएशन के स्कूल में शिक्षक नियुक्ति पर रोक डीएसइ को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित रखने व महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के आरडीडीइ(क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) रजनीकांत वर्मा ने कदमा आंध्रा एसोसिएशन के स्कूल में शिक्षक नियुक्ति पर रोक लगा दी है. आरडीडीइ ने पत्र जारी कर उक्त मामले में निबंधन महानिरीक्षक-2 के यहां लंबित वाद के निष्पादन होने तक नियुक्ति प्रक्रिया अौर महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेेश दिया है. इधर, आंध्रा एसोसिएशन के महासचिव ओएसपी राव ने बताया कि आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय में सात शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. पहली जनवरी को यह जानकारी केक कटिंग समारोह में दी गयी थी. लेकिन आरडीडीइ या जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षक बहाली पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है. ज्ञात हो कि कदमा आंध्रा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीआर मूर्ति ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से शिक्षक बहाली में अनियमितता की लिखित शिकायत की थी.