जुगसलाई नगरपालिका : सफाई ठप, कर्मी गये हड़ताल पर, हैरी 2 व अशोक 1-2

जुगसलाई नगरपालिका : सफाई ठप, कर्मी गये हड़ताल पर, हैरी 2 व अशोक 1-2 फ्लैग ::: लंबित बकाये वेतन और बकाया एरियर की मांग पर छेड़ा अनिश्चित कालीन धरना, कार्य ठप-दो दिनों से कचरे का उठाव न होने से क्षेत्र में गंदगी का अंबार, बदबू से लोगों का जीना मुश्किलसंवाददाता, जमशेदपुर : लंबित तीन माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:23 PM

जुगसलाई नगरपालिका : सफाई ठप, कर्मी गये हड़ताल पर, हैरी 2 व अशोक 1-2 फ्लैग ::: लंबित बकाये वेतन और बकाया एरियर की मांग पर छेड़ा अनिश्चित कालीन धरना, कार्य ठप-दो दिनों से कचरे का उठाव न होने से क्षेत्र में गंदगी का अंबार, बदबू से लोगों का जीना मुश्किलसंवाददाता, जमशेदपुर : लंबित तीन माह के बकाये वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को जुगलसाई नगरपालिका के स्थायी-अस्थायी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सफाई कर्मी काम-काज ठप रख नगरपालिका गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. धरने में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष विजय अरोड़ा, सफाईकर्मी बच्चू, अशोक साव, उर्मिला, राजू, भरोसी, सूरज, सुधीर, रघुनाथ सोरेन, बैजनाथ, माधवी, गुरुवारी, राजू, रंजनी, लख्खी, चांदा, सोना, चांदनी, रिया, पार्वती, बिंदू, लाल, समीर, शिवा, माधवी, सरस्वती, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे. सफाई व्यवस्था चरमरायी जुगसलाई नगरपालिका के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जुगसलाई क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. बीते रविवार व सोमवार को कचरे का उठाव न होने से क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है. जिससे पूरा क्षेत्र दुर्गंधमय हो गया है. क्या कहते है सफाई कर्मी सफाईकर्मियों का कहना है कि दिसंबर माह में बकाये दो माह के वेतन का भुगतान 15 दिन के अंदर करने का आश्वासन दिया गया था. तीन महीने गुजर जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है. कर्मचारियों की मांग है कि बकाये वेतन के साथ बकाया 30 प्रतिशत वेतन और वार्षिक वृद्धि की राशि जोड़कर भुगतान किया जाये. वर्जनकर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. -ए मिंज, विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगरपालिका क्या है सफाईकर्मियों की मांग – बकाया तीन माह के वेतन का भुगतान. – सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाये पेंशन का अविलंब भुगतान. – वेतन भुगतान निर्धारित तिथि एवं पूरा किया जाये. – बकाया एरियर की राशि का भुगतान.