ढाई करोड़ से ज्यादा का शराब गटक गये शहरवासी

ढाई करोड़ से ज्यादा का शराब गटक गये शहरवासीजमशेदपुर. नववर्ष के पहले दिन ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब शहर में बिकी. अंग्रेजी शराब के थोक कारोबारियों के अनुसार शहर के लगभग 25 बार अौर पचास दुकानों में 31 दिसंबर की रात लगभग ढाई करोड़ रुपये की शराब की बिक्री शहरी क्षेत्र में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:42 PM

ढाई करोड़ से ज्यादा का शराब गटक गये शहरवासीजमशेदपुर. नववर्ष के पहले दिन ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब शहर में बिकी. अंग्रेजी शराब के थोक कारोबारियों के अनुसार शहर के लगभग 25 बार अौर पचास दुकानों में 31 दिसंबर की रात लगभग ढाई करोड़ रुपये की शराब की बिक्री शहरी क्षेत्र में हुई. एक जनवरी को भी लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई. एक करोड़ के मुर्गा की बिक्रीनववर्ष के पहले दिन पिकनिक के लिए चिकेन एवं मटन दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. थोक कारोबारियों के अनुसार 1 जनवरी को एक करोड़ से ज्यादा का चिकेन अौर मटन की बिक्री हुई है.