होटल वेव इंटरनेशनल में न्यू इयर पर होगा धमाल, हैरी 14 (संपादित)
होटल वेव इंटरनेशनल में न्यू इयर पर होगा धमाल, हैरी 14 (संपादित)फ्लैग ::: मुंबई के डांसर व कोलकाता के डीजे लगायेंगे मस्ती का तड़कासंवाददाता, जमशेदपुर : टाटा-रांची हाईवे स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में न्यू इयर पर जमकर धमाल होगा. सोमवार को होटल वेव इंटरनेशनल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान होटल के मालिक राजा सिंह ने […]
होटल वेव इंटरनेशनल में न्यू इयर पर होगा धमाल, हैरी 14 (संपादित)फ्लैग ::: मुंबई के डांसर व कोलकाता के डीजे लगायेंगे मस्ती का तड़कासंवाददाता, जमशेदपुर : टाटा-रांची हाईवे स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में न्यू इयर पर जमकर धमाल होगा. सोमवार को होटल वेव इंटरनेशनल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान होटल के मालिक राजा सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम में फैमली साथ लाने पर ही इंट्री दी जायेगी. शाम 7 से रात 12:30 बजे तक चलने वाले इस प्रोग्राम में मुंबई के डांसर और कोलकाता के डीजे लोगों को जमकर झुमायेंगे. आतिशबाजी और डीजे लोगों को काफी रास आयेगा. कार्यक्रम के दौरान वेज, नॉन वेज और मेन कोर्स के कई स्टॉल लगाये जायेंगे. होटल में करीब 400 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. राजा सिंह ने कहा कि अगर आने वाले साल में सरकार सड़क काे दुरुस्त करवा दे तो लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि आगामी मार्च तक होटल में एक हजार लोगों के लिए एसी हॉल व डिस्को थियेटर बनकर तैयार हो जायेगा.
