परसुडीह : खाता से 17,717 रुपये की निकासी
परसुडीह : खाता से 17,717 रुपये की निकासीजमशेदपुर. खासमहल स्थित कैनरा बैंक शाखा के ग्राहक सुनील कुमार जाना (रेलवे कॉलोनी निवासी) के खाता से 17,717 रुपये की निकासी कर ली गयी. 22 दिसंबर की रात 11.20 बजे निकासी की गयी. दूसरे दिन सुबह सुनील कुमार ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी. बैंक मैनेजर ने […]
परसुडीह : खाता से 17,717 रुपये की निकासीजमशेदपुर. खासमहल स्थित कैनरा बैंक शाखा के ग्राहक सुनील कुमार जाना (रेलवे कॉलोनी निवासी) के खाता से 17,717 रुपये की निकासी कर ली गयी. 22 दिसंबर की रात 11.20 बजे निकासी की गयी. दूसरे दिन सुबह सुनील कुमार ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी. बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि नेट बैंकिंग के जरिये उनके खाता से निकासी हुई है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. हालांकि इस संबध में सुनील कुमार जाना ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. गोलमुरी से कार व उलीडीह से बाइक चोरीजमशेदपुर. टुइलाडुंगरी बी ब्लॉक लाइन नंबर 14 गुरप्रीत सिंह की इंडको कार की चोरी कर ली गयी. घटना 23 फरवरी की रात की है. गुरप्रीत के बयान पर गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दूसरी घटना में उलीडीह संत कुटिया कॉलोनी निवासी हरविंदर सिंह की बाइक पंजाब नेशनल बैंक के सामने से चोरी हो गयी. हरविंदर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
