मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा का परिचय सम्मेलन 2-3 को

मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा का परिचय सम्मेलन 2-3 को फ्लैग ::: तय जोड़ों का सामूहिक विवाह 28 फरवरी को जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा, प बंगाल द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ, जमशेदपुर के सांवरलाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:29 PM

मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा का परिचय सम्मेलन 2-3 को फ्लैग ::: तय जोड़ों का सामूहिक विवाह 28 फरवरी को जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा, प बंगाल द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ, जमशेदपुर के सांवरलाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आयोजन कोलकाता के विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा हावड़ा-तारकेश्वर रेल मार्ग पर स्थित मालिया स्टेशन के पास हमीरागाछी में मनाया जायेगा. तय जोड़ों का सामूहिक विवाह आगामी 28 फरवरी को संपन्न कराया जायेगा. श्री शर्मा ने बताते हुए कि यह आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संघ के कार्यालय फोन नं 0657-2293500, दिलीप शर्मा से मो नं 9334626011 अथवा सांवरलाल शर्मा से 9334418088 पर संपर्क किया जा सकता है.